बारिश के कारण जल स्तर बढ़ने से टापू में फंसे युवक,NDRF ने किया Rescue देखिये

 

 

जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट में उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक टापू में बैठकर मछली पकड़कर रहे चार मछुआरे नर्मदा नदी का अचानक जल स्तर बढ जाने से फंस गए। घटना की जानकारी लगते ही एसडीआरएफ की टीम मौक़े पर पहुंच गई और उन्हें को बचाने के जुट गई।

 

 

बताया जा रहा है कि रविवार की षाम भेड़ाघाट के गोपालपुर के पास टापू पर बैठकर चार मछुआरे मछली को पकड रहे थे लेकिन वे इतने ज्यादा व्यस्त हो गए कि उन्हे यह भी पता ही नही चला कि नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है।

 

 

इस बीच एक युवक ने देखा कि टापू के चारों ओर पानी बढ़ गया है और निकलने की जगह भी नहीं हैं। यह देखकर सभी घबरा गए और बचाने की आवाज लगाने लगे। टापू में फंसे होने की खबर जैसे ही पुलिस और एसडीआरएफ की लगी तो टीमें पहुंच गई.

 

 

जिन्होने चारों मछुआरों को निकालने की कोषिष शुरु कर दी। काफी मषक्कत के बाद उन्हें भोपाल से आई एनडीआरएफ और सेना के जवानों ने सोमवार की सुबह सुरक्षित निकाला। मौके पर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और एसपी तुषार कांत विद्यार्थी भी पहुंच थे। वही, भेड़ाघाट थाना प्रभारी शफीक खान ने बताया कि यह युवक कहां के रहने वाले है और जलस्तर बढऩे के बाद भी वहां कैसे पहुंचे, इसकी जानकारी नहीं लगी है। जांच की जा रही है।


By - SAGAR TV NEWS
10-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.