टमाटर बना विवाद की वजह, पति ने सब्जी में डाले टमाटर तो घर छोड़कर चली गई पत्नी_superfast_14_07_2023

 

महगा टमाटर बना अब विवाद की वजह, पति ने सब्जी में डाले टमाटर तो घर छोड़कर चली गई पत्नी पति अब थाने में जाकर लगा रहा पुलिस से अपनी पत्नी को बापस घर लाने गुहार शहडोल जिले का मामंला

भारत का तीसरा मून मिशन चंद्रयान-3 आज लॉन्च हो गया. चंद्रयान-3 को दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर लॉन्च किया गया. इसे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से छोड़ा गया.

यूपी के बाद एमपी में का बा, सीएम शिवराज पर नेहा राठौर ने साधा निशाना, गाने में कंश और शकुनि से की CM शिवराज की तुलना आदिवासी युवक पर पेशाब करने का मामला भी उठाया गाने में कई घोटालों का भी किया जिक्र जमकर हो रहा वायरल बना चर्चा का विषय कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘बता रही सच्चाई’

mp में आज से नया सिस्टम, 19 जिलों में भारी बारिश के आसार;मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 24 घंटे के दौरान प्रदेश के 19 जिलों में भारी बारिश के आसार यहां 4 इंच से ज्यादा पानी गिर सकता है। अन्य जिलों में रिमझिम बारिश होगी।

MP में केंद्र के समान 42% महंगाई भत्ता मिलेगा:सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार का बड़ा फैसला, जनवरी-जून का एरियर भी देंगे

सागर तालाब की सफाई में हुए भ्रष्टाचार और भाजपा के जनप्रतिनिधियों की कार्यप्रणाली के विरोध में कांग्रेस जनों ने तालाब में अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन

सागर जिले की थाना पुलिस भानगढ़ द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के अवैध शस्त्र धरपकड़ अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर 19 वर्ष निवासी धौर्रा थाना जाखलौन उत्तर प्रदेश को अबैध एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस अवैध रूप से लिए उमरिया तिराहा पर पकड़ा आरोपी के कब्जे से कट्टा- कारतूस जप्त किया गया

सागर जिले के महाराजपुर पुलिस ने विजय कुमार की पुलिस लाठीचार्ज मे अवैध पिस्टल लेकर घूम रहे तीन युवकों को पकड़ा घेराबंदी कर एक कार मारुति अल्टो 800 को रोका जिसमें नरसिंहपुर जिले के तीन युवक मिले एवं उनकी कार से पुलिस को एक अवैध देसी पिस्टल भी बरामद हुई

सागर जिले के खुरई के हनोता डेम के पास से चोरी गए लोहे के सरियों के साथ 3 चोरों को किया गिरफ्तार। चोर आटो से खुरई ला रहे थे चोरी का माल बेचने।

खुरई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र अविराज सिंह खुरई के शहनाई गार्डन में चल रहे सकल दिगम्बर जैन समाज के चातुर्मास कार्यक्रम में हुए शामिल।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के पुत्र अविराज सिंह ने छात्रों के साथ सागर जिले के खुरई के डॉ भीमराव अम्बेडकर संग्रहालय का भ्रमण किया।

सागर जिले के खुरई के देहात थाने के पास दो बाईकों की हुई टक्कर में 4 विद्यार्थी हुए घायल, अस्पताल में कराया गया भर्ती।


By - sagar tv news
14-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.