सागर-विदिशा बॉर्डर पर वंदे भारत Train में लगी आग, रेलवे अधिकारी से जानिए कहा कैसे लगी आग

 

वंदे भारत ट्रेन में लगी आग !


सागर-विदिशा बॉर्डर पर वंदे भारत Train में लगी आग, रेलवे अधिकारी से जानिए कहा कैसे लगी आग

सागर विदिशा जिले की बॉर्डर पर बीना रेलवे जंक्शन से पहले वंदे भारत ट्रेन के एक कोच में आग लग गई जिसकी वजह से यात्रियों में हड़कंप मच गया, घटना कुरवाई कैथोरा और मंडी बामोरा स्टेशन के पास की है. इसमें कोई भी हताहत होने की खबर नहीं है सभी यात्रियों को सुरक्षित तरीके से ट्रेन से बाहर नीचे उतार लिया गया था बताया जा रहा है कि रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी थीं कोच में करीब 36 यात्री सवार थे। सुबह 7.10 बजे कुरवाई केथोरा में ट्रेन को रोककर यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा गया। दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया, यह ट्रेन 20171 भोपाल- हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सोमवार सुबह 5.40 पर रवाना हुई थीं
वंदे भारत ट्रेन मेंकांग्रेस नेता अजय सिंह , IAS अविनाश लवानिया सहित कई अन्य VIP सफर कर रहे थे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक धुआं उठता देख गार्ड ने ट्रेन रोकी गई थी आग पर काबू पा लिया गया हैं
पश्चिम मध्य रेलवे के पीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया बंदे भारत के सी 14 कोच में बैटरी बॉक्स में आग और धुआं निकलने की सूचना मिली थी ट्रेन को स्टेशन पर रोक कर दमकल की मदद से आग बुझा दी गई सभी यात्री सुरक्षित हैं जल्द ही इस ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा


By - sagar tv news
17-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.