आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद मीडिया के सामने आई विद्यायक रामबाई-कहा झूंठा मामला बनवाया गया

 

दमोह जिले के पथरिया से बीएसपी की चर्चित और दबंग विधायक रामबाई सिंह और पथरिया नगर पंचायत अश्य्क्ष विवाद मामले में विधायक पर आपराधिक मामला दर्ज होने के बाद रामबाई मीडिया के सामने आई है और खुद पर दर्ज किए गए मामले को झूंठा बता रही है।

 

 

कल शाम नगर पंचायत के दफ्तर में हुए घटनाक्रम के वीडियो सामने आए थे जिसमें रामबाई पर ठेकेदार से पांच लाख रुपए मांगने के आरोप लगे थे।लेकिन मौके पर ही ठेकेदार ने ऐसी किसी मांग से इनकार किया था उसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष उनके भाई से रामबाई की झूमाझटकी और गाली गलौच हुई थी, इतना ही नही रामबाई अपने गनमैन की बंदूक छीनते भी दिख  रही है।

 

 

 

इस घटनाक्रम के बाद नगर पंचायत के अश्य्क्ष सुंदर विश्वकर्मा ने पथारिया थाने में विधायक रामबाई सिंह और तीन पार्षदों के खिलाफ।मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले के बाद रामबाई का कहना है की जिसमे मामला कायम कराया वो अध्यक्ष मौके पर थे ही नही और न हो कोई सरकारी दस्तावेज उन्होने फाड़े है।

 

 

 

विधायक रामबाई ने इस मामले को राजनेतिक षड्यंत्र करार दिया है। उनकी माने तो पथारिया पुलिस ने किसी के दबाव में आकर आनन फानन में मामला दर्ज किया है। रामबाई सिंह ने कहा कि कुछ दिन पहले दमोह सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल ने दमोह पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए थे उंस वक्त उन्हें लगा था कि मंत्री क्या बयान दे रहे है लेकिन अब उन्हें लग रहा है कि वाकई दमोह जिले कि पुलिस गलत कार्यवाहियां कर रही हैं।

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
18-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.