एमपी के 15 जिलों के कलेक्टरों और राजस्व मंत्री की मुख्यमंत्री ने की तारीफ

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुरमू द्वारा मध्यप्रदेश के 15 जिलों के कलेक्टरों को डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम में बेस्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किए जाने पर मुख्यंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को बधाई दी और उनके कार्यकाल में मिली इस उपलब्धि के लिए उनकी तारीफ की।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राजस्व विभाग के अफसरों मैदानी अमले और राजस्व मंत्री की देखरेख में किए गए कार्यों का परिणाम है। इस उपलब्धि पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि 15 जिले के कलेक्टर का सम्मानित होना मध्यप्रदेश के राजस्व विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है ।

 

 

अभी तक राजस्व प्रकरणों के निराकरण तथा मॉर्डनाइजेशन प्रोग्राम में बेहतर कार्य के लिए इतनी बड़ी संख्या में सम्मानित होने वाले राजस्व विभाग के अफसरों को बधाई देते हुए राजस्व मंत्री राजपूत ने कहा कि मेरे द्वारा विभाग में किए गए नवाचार और अफसरों की सतत लगनशीलता और मेहनत का परिणाम है कि हमारे प्रदेश के 15 जिलों को राष्ट्रपति ने राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया है।

 

 

उन्होंने हरदा, खरगोन, अलीराजपुर, गुना, आगर-मालवा, उमरिया, नीमच, टीकमगढ़, उज्जैन, इंदौर, विदिशा, सिंगरौली, सीधी, भोपाल और अनूपपुर जिलों के कलेक्टरों को बधाई देते हुए अपेक्षा जताई है कि आने वाले समय में भी राजस्व प्रकरणों को लेकर इसी तरह से अपनी सजगता दिखाएंगे और जनता से जुड़े कार्यों को संपादित करने में सरकार का सहयोग प्रदान करेंगे ।


By - sagar tv news
19-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.