पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्यवाई,जुआ खेलते 84 लोगों को किया गिरफ़्तार || SAGAR TV NEWS ||

 

मध्यप्रदेश के मंडला जिले के नैनपुर में पुलिस ने 4 जुआ फड़ पर छापेमार कार्रवाई की है। जहां से 84 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। 10 कार और करीब 20 बाइक पुलिस ने जब्त की। पुलिस ने लगभग 2 करोड़ का जुआ पकड़ा है।

 

 

 

आईजी के आदेश पर मंडला और बालाघाट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की है। शहर भर के कई अमीर और प्रतिष्ठित लोगों के अलावा कई बिजनेसमैन भी पकड़े गए हैं। इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया।

 

 

 

पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने बताया कि इस मामले की सूचना मिलने पर एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया और चारों तरफ से घेराबंदी की गई. नैनपुर नगर से बाहर जाने वाली हर सड़क पर नजर रखी गई. पूरी घेराबंदी के बाद जुआ फाड़ पर छापा मारा गया.

 

 

 

 

इस कार्रवाई के दौरान 84 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया. भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई. करीब 10 चार पहिया वाहन भी जब्त किए गए, जिनमें से 2-3 एसयूवी मॉडल वाहन भी जब्त किए गए. अभी कैश की गिनती की जा रही है.

 

 

 

 

नकद रकम और जब्त वाहनों की कीमत मिलाकर करीब 2 करोड़ है. उन्होंने बताया कि कार्रवाई अभी जारी है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ भी जारी है.

 

 

 


By - SAGAR TV NEWS
20-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.