शादी का झांसा देकर युवती ने युवक से ठगे 10 लाख रुपए,इटारसी से दोनों भाई-बहन किया गिरफ्तार

 

शादी का झांसा देकर एक युवती ने युवक को ठग लिया और वह 10 लाख रुपए ठग कर फरार हो गई। लेकिन वह पुलिस के हाथों नहीं बच सकी और उसे इटारसी से गिरफतार कर लिया गया। यह मामला जबलपुर से सामने आया है।

 

बताया जा रहा है कि अमनपुर क्षेत्र में रहने वाले अधिवक्ता विकास तिवारी की जान पहचान स्वेता तिवारी नामक युवती से मेट्रोमोनियल साइट के जरिए हुई थी और उसने विकास के सामने शादी का प्रस्ताव रख दिया। युवती ने बताया कि उसका सिलेक्शन एसडीएम के पद हो गया और वह जबलपुर में आकर रहने लगी।

 

विकास को झांसे में लेकर उसने विकास से वहां एक किराए के मकान में रहने की व्यवस्था करवा ली। इसके बाद इसने उससे घर का सामान खरीदवा लिया, लेकिन वह उससे पैसे भी ठगना चाहती थी। उसने विकास से अलग-अलग तारीखों में करीब 10 लाख एंेठ लिये।

 

इसके बाद वह फरार हो गई। इस मामले की रिपोर्ट विकास ने मदन महल थाने में दर्ज की और पुलिस उसकी तलाष में जुट गई तभी पुलिस को पता चला कि वह इटारसी के गडरिया क्षेत्र में किराए के मकान में रह रही हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती और उसके भाई को गिरफ्तार कर लिया।


By - sagar tv news
26-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.