इंग्लिश मीडियम स्कूल में छात्राओं के साथ बैड टच,प्राचार्य ने आरोपी शिक्षक को किया निलंबित

 

जबलपुर के सगड़ा के पास स्थित सेंट अगस्टीन स्कूल में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओं ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शन करते हुए यह छात्र स्कूल में घुस गए और कुर्सियां यहां-वहां फेंक दी। हंगामे की सूचना मिलते ही तिलवारा थाना पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा। यहां पर छात्रों का पुलिस से भी विवाद हुआ।

 

 

हंगामा कर रहे छात्र नेताओं का आरोप है कि स्कूल टीचर द्वारा छात्राओं के साथ अभद्रता करने के साथ ही बेड टच किया जाता है। हंगामे और पुलिस के समक्ष परिजनों के बयान सामने आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने भी माना कि छात्राओं के साथ हुई यह घटना गंभीर है।

 

 

इसके बाद बैड टच करने के मामले में स्कूल प्रबंधन ने कंप्यूटर टीचर विकास धनवानी को सस्पेंड कर दिया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भी जांच भी शुरू कर दी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री माखन शर्मा ने बताया कि उन्हें कुछ छात्राओं ने बताया था कि स्कूल का कुछ स्टाफ 9,10 और 11 क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। उन्हें बैड टच कर रहे थे, जिसके सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए है।

 

 

प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं का कहना है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टीचर छात्रा को बैड टच कर रहा है। छात्राएं इतनी डरी हुई हैं कि वह अपने परिवार वालों को भी यह घटना नहीं बताई हैं। वही, छात्र नेताओं का कहना है कि हमारे शांतिपूर्ण प्रदर्शन को खत्म करने के लिए प्रिंसिपल ने पुलिस बुलाई और हमारे ऊपर लाठीचार्ज करवाया।

 

 

उनका कहना है कि इस तरह के स्कूल जहां पर छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की जाती है, उसे किसी भी कीमत पर चलने नही दिया जाएगा। वही, इस मामले में सीएसपी अंकिता ने बताया कि बिना अनुमति के कार्यकर्ताओं ने जबरन स्कूल में घुसकर ना सिर्फ वहां पर टीचरों के साथ अभद्रता की बल्कि कुर्सी भी यहां-वहां फेंक दी। पूरे घटनाक्रम की जांच करवाई जा रही है, इसके अलावा छात्रों के परिजनों ने भी लिखित में शिकायत दी है।


By - sagar tv news
26-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.