अनोखे झूले का जमकर आनंद उठा रहे बच्चे, लोग कर रहे तारीफ | sagar tv news |

 

 

कहते है बच्चों में अदभुत प्रतिभा होती है और वे अपनी प्रतिभा के बल पर कुछ भी कर सकते है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया शहडोल जिले के बच्चों ने। उन्होंने गांव में पड़े कबाड़, साइकिल के टायर और लकड़ियों से एक ऐसा झूला बनाया है।

 

 

जिसे देखकर लोग भी हैरत में पड गए और बच्चों की जमकर तारीफ की। अब इन बच्चों का यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि जिले के जैतपुर क्षेत्र के ग्राम मुसरा में रहने वाले आदिवासी बच्चे भी अपने गांव में झूले की कमी महसूस कर रहे थे और वे भी चाहते थे कि वे झूला झूलकर लुत्फ उठाए।

 

 

तब इन बच्चों ने देसी जुगाड करके एक अनोखा झूला तैयार कर लिया। बताया जा रहा है कि कबाड, टायर और पेड की टहनी से तैयार यह झूला झूलने के दौरान भी बाइब्रेट होता है यानी एक गाड़ी के साकप की तरह यह काम करता है. जिससे ज्यादा लोड होने पर भी झूला टूटने का खतरा नहीं रहता।

 

 

गांव के जो भी बडे लोग इस झूले को देखते है वे बच्चों की प्रषंसा करना नहीं भूलते और वे भी अपने बचपन की यादों में खो जाते है। यहां तक कि बच्चे, बूढ़े और जवान सभी झूले का आनंद रहे हैं. वैसे भी सावन माह मंे झूला झूलने का मजा कुछ अलग ही है।


By - sagar tv news
28-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.