स्कूल से बच्चे का अपहरण रिश्तेदार ने 50 लाख की मांगी फिरौती,पुलिस ने छत्तीसगढ़ से पकड़ा

 

एमपी के शहडोल जिले में एक पांच साल के बच्चे का स्कूल से अपहरण हो गया। किडनैपर बच्चे का दूर का रिश्तेदार ही निकला। बच्चे को लेकर वह छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ चला गया था। किडनैपर परिजनों से 50 लाख रुपए की डिमांड कर रहा था।

 

 

कोतवाली पुलिस ने स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान की और 8 घंटे में उसे ढूंढ निकाला। आरोपी छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया है।

 

 

इस मामले में कोतवाली टीआई योगेंद्र परिहार ने बताया कि शहडोल के कोतमा की रहने वाली पूजा मिश्रा ने बेटे अभिनव मिश्रा के लापता होने की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने षिकायत सामने आते ही जांच पडताल षुरू कर दी।

 

 

तभी आरोपी बाबा मूलचंद्र शुक्ला की लोकेषन छत्तीसगढ में मिली और पुलिस ने वहां से आरोपी बाबा को गिरफतार कर बच्चे को बरामद किया। बच्चे ने पुलिस को बताया कि बाबा मूलचंद्र शुक्ला उसे स्कूल से ऑटो में लेकर गया था। बाबा ने उसे बिस्किट दिलाया। वह पूरे समय बाबा के साथ ही था। बताया जा रहा है कि दोपहर को आरोपी मूलचंद्र शुक्ला अपना चेहरा छिपाकर स्कूल पहुंचा था। यहां अभिनव को अपनी गोद में उठाकर स्कूल से निकल गया था।

 

 

जब स्कूल की एक टीचर ने देखा तो इसकी जानकारी अभिनव की मां पूजा को दी। वही परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी मूलचंद उनका दूर का रिश्तेदार है। उसका उनके घर आना जाना था। अभिनव का एडमिशन ज्ञानोदय स्कूल में मूलचंद ने ही कराया था।

 

 

घटना के दिन वह चेहरे पर रुमाल बांधकर गया था। जब उससे वॉट्सएप के माध्यम से पूछा गया कि बेटा कहां है, तो उसने कहा कि वह इलाहाबाद में है, मुझे जानकारी नहीं है। पूजा ने बताया कि आरोपी मूलचंद शुक्ला उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। अमरकंटक में बाबा बनकर रह रहा था। साथ ही कहा करता था कि वह अमरकंटक में वह बहुत बड़ा बाबा है, उसकी सबसे जान पहचान है। वह सभी काम करा सकता है।

 

 

बीते दिन भी वह घर आया था और रुपए मांग रहा था। नहीं देने पर झगड़ा करके घर से निकल गया था। पुलिस ने बताया कि पूजा का पति अनुराग मिश्रा जमीन की धोखाधड़ी के मामले में एक माह से अनूपपुर जिले की पेंड्रा जेल में बंद है। आरोपी बाबा ने पूजा से कहा था कि वह अनुराग को जेल से छुड़वा सकता है। इसके वह 50 लाख रुपए लेगा।

 

 

परिवार ने रुपए नहीं होने की बात कही। साथ ही बताया कि चूंकि मूलचंद हमारा रिश्तेदार है, इसलिए उस पर शक भी नहीं किया। वह जमीन दिलाने के नाम पर मौसी से भी लाखों रुपए ऐंठ चुका है। उसके पति से भी काफी रुपए हड़पे हैं। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी बाबा के खिलाफ मामला कायम कर विवेचना मंेे ले लिया है।


By - sagar tv news
30-Jul-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.