आसमान से बरसे बड़े-बड़े गोले, ग्रामीण देखकर हो गए हैरान | sagar tv news |

 

शिवपुरी जिले में आसमान से आग का गोला जमीन पर गिरने से ग्रामीणों में दहशत छा गई। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हो सकी। मामला सीहोर थाना क्षेत्र के बनियानी गांव का है। सूचना मिलते ही मौके पर राजस्व विभाग और पुलिस टीम पहुंची लेकिन वह भी इस गोले के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कह पाएं।

 

 

फिलहाल पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से इस गोले को फिलहाल रेत से कवर करवा दिया है। बताया जा रहा है कि बनियानी गांव में शुक्रवार की दोपहर आसमान से आग का एक बड़ा गोला नेपाल सिंह रावत के खेत में आकर गिरा। आग के जलते हुए गोले को देख ग्रामीण कुछ पल के लिए डर गए। उन्हें लगा जैसे किसी ने बम फेंक दिया है।

 

 

आग का गोला जैसे ही जमीन पर गिरा। वहां की गीली जमीन सूख गई। प्रशासन की टीम जब खेत में पहुंची तो उन्होंने देखा कि धातु से बना बड़ी वाल के आकार का टैंक पड़ा हुआ है, जिसमें दोनों तरफ नट बोल्ट कंसे हुए थे।

 

 

पुलिस की सूचना पर आईटीबीपी करैरा के विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की है कि यह बम नहीं है, लेकिन किसी राकेट का कोई हिस्सा हो सकता है।

 

 

 


By - Rakesh Bhoj ,Shivpuri (MP)
19-Aug-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.