7 महीने के चोरी हुए इकलौते भाई को पुलिस ने बहनों को सौंपकर रक्षाबंधन का दिया तोहफा

 

7 महीने के चोरी हुए इकलौते भाई को पुलिस ने बहनों को सौंपकर रक्षाबंधन का दिया तोहफा

महिला ने चुराया 7 महीने का बच्चा
पुलिस ने ढूंढा चोर महिला को

शिवपुरी पुलिस ने रक्षा बंधन के दिन एक चोरी हुआ एक मासूम भाई उसकी बहनों को लौटाकर रक्षा बंधन का तोहफा दिया है। 27 अगस्त की शाम भौंती थाना क्षेत्र के मनपुरा के हाट बाजार से चार बहनों का सात माह के इकलौता भाई को एक अज्ञात महिला ने चुरा लिया था। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर उसे जयपुर से बरामद कर लिया। पुलिस ने बच्चे को चोरी करने बाली आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है।

 

एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने प्रेसवार्ता में बताया कि बच्चे की तलाश के लिए पुलिस की तीन टीमें बनाई गई थी। जो लगातार क्षेत्र में बच्चे का सुराग लगाने का प्रयास कर रही थी। ग्रामीण अंचल में सीसीटीवी कैमरे न के बराबर होने के चलते सर्चिंग में परेशानी आ रही थी। हालांकि, कुछ सीसीटीवी में संदिग्ध महिला के फोटो कैद हुए थे। मुखबिर ने धुवाई गांव की रहने बाली दयावती लोधी पर शक जताते हुए बताया था कि दयावती लोधी द्वारा पहले भी बच्चा चोरी करने का प्रयास किया गया था। हालांकि, मामला थाने न पहुंचते हुए गांव में ही निपट गया था। इसके बाद साइबर टीम को लगाया।

 

जिसकी मदद से महिला की लोकेशन पहले ग्वालियर फिर जयपुर में मिली थी। मंगलवार को एसआई अंशुल गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम जयपुर रवाना की गई थी। जहां साइबर टीम की मदद से जयपुर के जगतपुरा खाटू श्याम कालौनी नंबर 7 के एक किराए के कमरे से बच्चे को देर रात 2 बजे बरामद कर आरोपी महिला दयावती लोधी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि बच्चा चोरी करने में आरोपी दयावती लोधी का बेटा छोटू लोधी भी शामिल था। जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बता दें, 27 अगस्त की शाम से मानपुरा के रहने वाले अर्जुन केवट का सात माह का बेटा चोरी हो गया था। अर्जुन केवट की पत्नी अपनी 4 बेटी दयावती, माया, नंदनी, वर्षा और 7 माह के मासूम कार्तिक के साथ घर पर थी। इसी बीच दोपहर उसके घर आई एक अज्ञात महिला किसी बहाने से घर रुकी और आरती के साथ हाट बाजार गई और आरती केवट को विश्वास में लेकर शाम 5 बजे अपने साथ आए एक बाइक सवार के साथ बच्चे को चुराकर भाग गई थी। वही, इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर जमकर प्रदर्शन भी किया था।


By - sagartvnews
01-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.