पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

 

भोपाल में पहली बार होगी बागेश्वर धाम के
पीठाष्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा में देश भर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

बागेश्वर धाम के पीठाष्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भोपाल में हनुमान कथा सुनाएंगे। 15 सितंबर से कथा शुरू होगी, जो कि 17 सितंबर तक चलेगी। 16 सितंबर को पंडित शास्त्री का दिव्य दरबार भी लगेगा, जबकि 14 सितंबर को शोभायात्रा निकलेगी।

 

कथा में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। तैयारियां भी उसी हिसाब से की जा रही है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री की भोपाल में पहली बार बड़े स्तर पर कथा हो रही है। इसका आयोजन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग कर रहे हैं। करोंद के पीपुल्स मॉल के पीछे स्थित ग्राउंड में ये कथा होगी। यहां पर बड़े पंडाल भी लगेंगे। ताकि, श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसी मैदान में जून महीने में कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा सुना चुके हैं। इस आयोजन में देशभर से लाखों श्रद्धालु आए थे। आयोजक चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बताया कि 15 से 17 सितंबर के बीच धीरेंद्र शास्त्री की हनुमान कथा का आयोजन होगा। रोज शाम 4 बजे से कथा होगी।

 

खाने-पीने, सुविधा घर और ट्रैफिक समेत सभी तरह की व्यवस्थाओं पर फोकस किया जा रहा है। 16 सितंबर को सुबह 11 बजे से दिव्य दरबार भी लगेगा। कथा से पहले 14 सितंबर को दोपहर 3 बजे से अन्ना चौराहे से शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शामिल रहेंगे। शोभायात्रा अन्ना नगर, कैलाश नगर, रचनानगर, ओल्ड सुभाष नगर, पंजाबी बाग समेत कई इलाकों से गुजरेगी। 300 से अधिक सामाजिक संगठन शोभायात्रा का स्वागत करेंगे।

 


By - sagartvnews
03-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.