प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए CM शिवराज ने की महाकाल से प्रार्थना

 

बारिश के लिए महाकाल की
शरण में सीएम शिवराज

प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए CM शिवराज ने की महाकाल से प्रार्थना

मानसून ब्रेक के कारण मध्यप्रदेश में अगस्त लगभग सूखा बीत गया। इससे फसले बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई है, जो किसान फसलों को बचने सिचाई कर रहे उन्हें बिजली की जरुरत है लेकिन कम बारिश की वजह से बिजली संकट भी पैदा हो गया है, ऐसे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में बारिश के लिए प्रार्थना की। वे यहां महारुद्र अनुष्ठान में शामिल हुए। पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, बारिश नहीं होने की वजह से मध्यप्रदेश में बिजली संकट पैदा हुआ है। सावन-भादौ में इतनी बिजली की जरूरत नहीं पड़ती थी।

 


उन्होंने कहा, फिलहाल 9000 की जगह 15000 हजार मेगावॉट बिजली की आवश्यकता है। मांग और आपूर्ति में बड़ा गैप पैदा हो गया है। किसानों के लिए बिजली का संकट पैदा हो रहा है। इस संकट से निपटने दूसरे प्रदेशों से बिजली ली जाएगी। इस बारे में बातचीत जारी है।


By - sagartvnews
04-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.