राजधानी में दिखा गज़ब का नज़ारा, भारतीय वायुसेना ने दिखाया अपना जलवा

 

शनिवार को भोपाल में भारतीय वायुसेना ने 91 वें स्थापना दिवस शौर्य दिखाया गया। बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब पर यह किसी वाटर बॉडी के ऊपर देश का सबसे बड़ा एयर-शो था। इसमें गजराज फॉर्मेशन में रिफ्यूलिंग एयरक्राफ्ट ने दो विमानों में हवा में फ्यूल भरा।

 

दो चिनूक हेलिकॉप्टर्स ने बड़े तालाब पर पानी से कुछ फीट ही ऊपर पोजिशन होल्ड की। इसी पोजिशन में हेलिकॉप्टर ने राउंड लिए। तेजस ने टॉप स्पीड में हवा में गोते लगाए। इनके गर्जन से आकाश गूंज उठा। 9 सूर्य किरण विमानों ने 6000 फीट की ऊंचाई पर डायमंड शेप बनाया।

 

 

भोजेश्वर महादेव के सम्मान में एयरक्राफ्ट्स ने प्रदर्शन कर आसमान में त्रिशूल का आकार बनाया। इस रोमांच का साक्षी बनने के लिए वन विहार से लेकर राजा भोज सेतु तक दर्शकों की भारी भीड़ रही। घरों और होटलों की छतों से लोगों ने शो देखा।

 

 

एयर शो में सबसे पहले हेलिकॉप्टर्स से आकाश गंगा टीम के 10 सदस्यों ने 8000 फीट की ऊंचाई से बड़े तालाब में पैराशूट से स्काई डाइविंग की। मनुआभान टेकरी से दो चिनूक हेलिकॉप्टर्स के उड़ान भरने के बाद ध्वज फॉर्मेशन में 4 चेतक हेलिकॉप्टर्स उड़े।

 

 

इस बीच सुबह 10 बजकर 17 मिनट पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ एयर-शो देखने पहुंचे। पृथ्वी फॉर्मेशन में सुपर हर्कुलस, विमानों ने भी करतब दिखाए। 5 जगुआर एयरक्राफ्ट्स ने शमशीर फॉर्मेशन बनाया तो सारंग टीम ध्रुव हेलिकॉप्टर्स ने हवा में दिल का शेप बनाया।


By - sagar tv news
30-Sep-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.