टिकट कटा तो बोले भाजपा विधायक जिसे टिकट मिला वह नकली भाजपा है

 

सीधी जिले से भाजपा विधायक केदार शुक्ला का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों ने शक्ति प्रदर्शन किया। आयोजित सभा में भाजपा विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि मैं असली भाजपा हूं किसी भी कार्यकर्ता को इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है जिसे टिकट मिला है वह नकली भाजपा है। मैं हमेशा न्याय की लड़ाई लड़ा हूँ और यह लड़ाई जारी रहेगी।

 

 

मंगलवार से सीधी में न्याय यात्रा निकाली जाएगी और जनता चुनाव मैदान से लेकर बैलेट तक न्याय करेगी। विधायक ने कहा कि जिसे टिकट मिला है वह आंगनवाड़ी का फॉर्म भरे थी और इसके बाद लोगों ने जिला पंचायत अध्यक्ष का फॉर्म भरा दिया।

 

 

साथ ही कहा कि सीधी में जो भी विकास हुआ है मेरे द्वारा ही किया गया है एक-एक कार्यकर्ता पदाधिकारी मेरे साथ है, मैं इस्तीफा नहीं दूंगा पार्टी को जो निर्णय लेना होगा, पार्टी निर्णय ले।

 

 

टिकट कटने के बाद मेरे पास समाजवादी पार्टी ,आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेताओं का फोन आया उन्होंने मुझे अपने पार्टी में शामिल होने को कहा, लेकिन मैंने साफ तौर पर मना कर दिया और यह कहा कि आप सभी लोग मेरा साथ दीजिए। साथ ही कि कहा कि इस बार मेरे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसा भी नहीं है आप सभी का साथ चाहिए।


By - sagar tv news
02-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.