कांग्रेस की पहली संभावित सूची हो गई लीक? 127 उम्मीदवारों के नाम हुए वायरल

 

मध्य प्रदेश चुनावों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी होने को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर विराम लगाते हुए कमलनाथ ने स्पष्ट बता दिया कि नवरात्र के पहले दिन (15 अक्टूबर) कांग्रेस की सूची जारी होगी. दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक के बाद पूर्व सीएम व पीसीसी चीफ कमलनाथ और मध्य प्रदेश के चुनाव प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने पत्रकारों से बातचीत में साफ कर दिया कि कांग्रेस की पहली लिस्ट कब आएगी.

 

 

 

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई है. इसके बाद मीडिया से बातचीत में कमलनाथ ने कहा- अभी हमने लगभग 60 सीटों पर चर्चा की है. फिर से मीटिंग होगी हमारी. इसके बाद फौरन हमारी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक है. जो प्रदेश की स्क्रीनिंग कमेटी है, फिर से चर्चा करेंगे, हम श्राद्ध के बाद लिस्ट का अनाउंसमेंट करेंगे. उस रफ्तार से चल रहे हैं.

 

 

ठीक उसी समय कांग्रेस उम्मीदवारों की एक संभावित सूची बहुत तेजी से वायरल हो रही है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने कांग्रेस ने अभी तक उम्मीदवारों की कोई भी सूची जारी नहीं की है. कांग्रेस अपनी पहली सूची 15 अक्टूबर को ही जारी करेगी लेकिन जो संभावित नामों की सूची वायरल हो रही है उसमे 88 मौजूदा विधायक और 15 पूर्व विधायकों के नाम है. आइये आपको वायरल सूचि दिखाते है


By - sagar tv news
13-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.