आचार संहिता की चेकिंग के दौरान 24 लाख के जेवरात जब्त

 

शहडोल जिले में बीती रात एमपी-सीजी बार्डर में एसएसटी की टीम ने 93 हजार नगदी सहित 23 लाख 43 हजार कीमत के जेवरात एक सोना व्यापारी से जब्त किये। बताया जा रहा है कि एमपी-सीजी बार्डर पर स्थित चांटी बैरियर पर एसएसटी टीम ने चैकिंग लगाई थी,

 

 

उसी दौरान जब सोना व्यापारी घनश्यान सोनी अमझोर से मार्केट कर अपने घर वाहन से लौट रहा था, तभी चेकिंग के दौरान वह टीम की गिरफत में आ गया। यह व्यापारी जेवरातों की जानकारी या फिर दस्तावेज टीम को उपलब्ध नही करा सका।

 

 

टीम ने नगदी और जेवरात जब्त कर लिए। टीम को उसके पास से नगदी सहित 290 ग्राम सोना और 22 किलो 7 सौ ग्राम चांदी के जेवरात मिले। जिसकी कीमत 23 लाख 43 हजार आंकी गई। गौरतलब है कि चुनाव आचार संहिता के चलते सभी जगह सघन चैकिंग चल रही है और कई लोग अवैध सामान ले जाते हुए पकडे जा रहे हैं।


By - sagar tv news
17-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.