अजब MP का गजब कारनामा:42 लीटर के टैंक में डाल दिया 50 लीटर पेट्रोल, जानें क्या है पूरा माजरा

 

कटनी। मध्य प्रदेश में अलग-अलग कारनामे सामने आते रहते है। ऐसा ही एक कारनाम कटनी जिले से सामने आया है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे। शहर के एक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में एक उपभोक्ता की कार में 47 लीटर पेट्रोल निकला है, जबकि कार की टंकी 42 लीटर की बताई जा रही है।

 

 

दरअसल, आज रविवार को नितिन पाठक अपनी स्विफ्ट डिजायर कार लेकर पेट्रोल भरावाने शहर के चांडक चौक स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचे। उनकी कार में पहले से करीब पांच लीटर पेट्रोल था।

 

 

उन्होंने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों टंकी फुल करने बोला। टंकी फुल करने के बाद कर्मचारी बताया कि आपके कार के टंकी में 50 लीटर पेट्रोल आया है। यह सुनते ही वह हैरान हो गया और कहा कि कार की टंकी 42 लीटर की है तो 50 लीटर पेट्रोल कैसे? इस बात पर दोनों के बीच तो पहले जमकर विवाद हुआ।

 

 

इसके बाद नितिन ने तुरंत मैकेनिक और कर्मचारियों की मदद से कार की फ्यूल टैंक को बाहर निकलवाया। चेक करने पर जो 50 लीटर कार में कर्मचारियों ने डाला था उसमें से 47 लीटर ही पेट्रोल कार से निकला। बाकी तीन लीटर कहां चला गया यह तो भगवान ही जाने, लेकिन 42 लीटर की टंकी पर 47 लीटर पेट्रोल आना आश्चर्य वाली बात है।

 

 

पेट्रोल डालने के पहले 5 लीटर पेट्रोल था। कुल 55 लीटर पेट्रोल में सिर्फ 47 लीटर पेट्रोल निकाला, जिसे देखकर पेट्रोल पंप संचालक भी देखकर भोचके रह गए। जिसके बाद नापतोल अधिकारी मौके पर पहुंचकर टालमटोल करते दिखाई दिए, जिस पर पेट्रोल संचालक और कार चालक के बीच तीखी नोकझोंक भी हो गई।


By - sagar tv news
23-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.