MP | इस सीट पर दो सगे भाई चुनावी दंगल में, परिवार में ही रहेगी विधायकी

 

मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले की नर्मदापुरम विधानसभा सीट पर बेहद ही दिलचस्प चुनावी जंग होने जा रही है यहां पर भाजपा और कांग्रेस ने दो सगे भाइयों के लिए अपना अपना प्रत्याशी बनाया है जिसकी वजह से यहां पर दो पार्टियों के साथ-साथ दो भाई भी जीत के लिए एक दूसरे के सामने ताल ठोक रहे हैं,

 

 

नर्मदापुरम भाजपा ने 5 बार के विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा को टिकट दिया है। सीतासरन पहली बार 1990 में विधायक बने थे। इसके बाद 1993 और 1998 का चुनाव जीते। अभी 2013 से लगातार विधायक हैं। साल 2014 से 2019 तक विधानसभा अध्यक्ष भी रहे हैं।

 

 

कांग्रेस ने इस सीट से सीतासरन के सगे भाई गिरिजाशंकर को पहले ही टिकट देकर मुकाबले को रोचक बना दिया है। गिरिजाशंकर साल 2003 से 2013 तक भाजपा के टिकट पर विधायक रह चुके हैं। जनसंघ के समय से भाजपा में रहे। करीब 45 साल भाजपा में रहने के बाद 10 सितंबर को कांग्रेस जॉइन कर ली थी।

 

 

भाई के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात पर गिरिजाशंकर ने कहा कि चुनाव को लेकर मेरी पूरी तैयारी है। हाईकमान ने टिकट घोषित होने से पहले ही मुझे आगाह कर दिया था। भाजपा मेरे भाई के नाम की घोषणा पहले कर देती तो मैं चुनाव नहीं लड़ता। कांग्रेस ने मुझे पहले ही टिकट दे दिया था। अब पीछे भी नहीं हटूंगा। पार्टी को जीत दिलाउंगा।

 

 

वहीं, सीतासरन ने अपने भाई के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले सवाल पर कहा, “मुकाबला कड़ा होगा। वैसा ही होगा जैसा चुनाव में होता है। पार्टी ने भरोसा जताया है तो पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ूंगा। यहां किसी व्यक्ति विशेष की लड़ाई नहीं है। विचारधारा की लड़ाई है।

 

 


By - sagar tv news
23-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.