कोई बैलगाड़ी पर तो कोई गधे पर बैठ, गले में सब्जियों की माला पहनकर नामांकन भरने पहुंचे

 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनावी माहौल में नामांकन दाखिले के दौरान नेताओं के अलग अलग रंग देखने को मिल रहे है।

 

 

इसी कड़ी में एक नेता बैलगाड़ी पर सवार होकर तो एक अन्य बढ़ती महंगाई के खिलाफ सब्जियों की माला लेकर निर्वाचन कायार्लय पहुंचे थे। नेताओं के इस ढंग का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जनता नेताओं के इस अंदाज पर चुटकी ले रही हैं।

 

 

पहला मामला मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के एक निर्दलीय उम्मीदवार अतरंगी तरीके से बैलगाड़ी पर सवार होकर रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। बता दें कि राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त नंदराम कुशवाहा बीजेपी से इस्तीफा देकर निर्दलीय भरा पर्चा है। वे बैलगाड़ी पर सवार होकर समर्थकों के साथ पर्चा दाखिल करने पहुंचे थे।

 

 

दूसरा मामला मध्य प्रदेश के खजुराहो के छतरपुर जिले की राजनगर विधानसभा क्षेत्र 50 से उम्मीदवार ललपुर पंचायत निवासी मोहम्मद इमरान गधे पर बैठकर राजनगर रिटर्निंग कार्यालय पहुंचे तो लोग उसे देखते ही रह गए।

 

 

वे अपने गले में सब्जियों की माला भी पहने हुए थे। उन्होंने बतौर निर्दलीय अपना नामांकन दाखिल किया है। बताया जाता है कि वे दो-दो बार विधानसभा और लोकसभा के चुनाव लड़ चुके है। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का बी फॉर्म मिलता है तो ठीक, नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा।


By - sagar tv news
28-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.