शख्स ने सीने पर उकेरी केंद्रीय मंत्री की तस्वीर, सिंधिया को जिताने शर्ट और चप्पल त्याग दी,दीवानगी की हद

 

शख्स ने सीने पर उकेरी केंद्रीय मंत्री की तस्वीर, सिंधिया को जिताने शर्ट और चप्पल त्याग दी,दीवानगी की हद

शख्स ने सीने पर उकेरी
केंद्रीय मंत्री की तस्वीर

किसी नेता के प्रति दीवानगी की हद का प्रमाण मध्य प्रदेश के अशोकनगर में एक सभा के दौरान देखने को मिला। जहां युवक अपने सीने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर उकेरे हुए था। शख्स ने कहा कि सिंधिया को जीताने के लिए शर्ट और चप्पल त्याग दी थी।

दरअसल, अशोकनगर में भाजपा प्रत्याशी के प्रचार और बूथ प्रभारियों की बैठक लेने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दौरे पर थे। इसी दौरान उनके साथ अर्धनग्न अवस्था में नंगे पैर एक युवा नजर आया। जिसके सीने पर केंद्रीय मंत्री की तस्वीर बनी हुई थी। यह शख्स शिवपुरी जिले का रहने वाला रूपेश अवस्थी है।

सिंधिया को जीताने ‘शर्ट और चप्पल’ त्याग दी

रूपेश ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया के जीतने को लेकर मैं अपनी शर्ट और चप्पल त्याग दी थी। लेकिन किसी कारणवश वह हर गए। इसलिए मैंने इस संकल्प को 2024 तक के लिए जारी रखा, ताकि अगले लोकसभा चुनाव में जीतेंगे। तभी मैं शर्ट और चप्पल पहनूंगा। सिंधिया के इस फैन को देखने के बाद लोगों में चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

नौजवान हूं, लेकिन आत्मा बूढ़ी- केंद्रीय मंत्री

आपको बता दें कि शनिवार को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने साडोरा बूथ सम्मेलन में पहुंचकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश भरा था। इस दौरान उन्होंने अनोखे अंदाज में मंच से छोटे भाई, बड़े भाई की कुर्ता पाढ़ कहानी का मंचन किया। सिंधिया ने कहा कम मैं दिखता नौजवान हूं, लेकिन आत्म बूढ़ी है। वहीं कार्यकर्ताओं से कहा कि अब उम्र मत पूछना ?

सिंधिया बोले- कांग्रेस की पहचान 2G

एमपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस की कहानी खत्म है। कांग्रेस 5जी लेकर आई थी, लेकिन उनकी पहचान 2जी टेलीकॉम स्कैम की थी। EVM के सवाल पर सिंधिया ने कहा कि जब कांग्रेस को लगता है कि चुनाव हाथ से निकल गया है, तो वे ईवीएम को दोषी ठहराते है।


By - sagartvnews
29-Oct-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.