RSS की शाखा में जाने वाले कुलपति के विश्वविद्यालय को बनाया स्ट्रांग रूम-कांग्रेस प्रत्याशी

 

 

 

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव (MP assembly election) के मतदान संपन्न हो गया है। जनता द्वारा सुनाए गए प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम (EVM) में कैद है। ईवीएम को सभी जिला मुख्यालयों के स्ट्रांग रूम में पुलिस के कड़े पहरे में रखे गए हैं। इस बीच स्ट्रांग रूम को लेकर प्रत्याशियों और नेताओं (Candidate and leader) के बयान भी सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में जिले के एक कांग्रेस प्रत्याशी (Congress candidate) ने स्ट्रांग रूम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जबलपुर जिले के पनागर से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru Agricultural University) को स्ट्रांग रूम बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। प्रत्याशी राजेश पटेल ने कहा कि आरएसएस (RSS) की शाखा में जाने वाले कुलपति के विश्वविद्यालय को स्ट्रांग रूम बना दिया है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गौरीशंकर बिसेन के रिश्तेदार है। कहा कि भाजपा के लोग अपनी चाल में कामयाब नहीं हो पाएंगे। हमारी टीम लगातार निगरानी रख रही है।


By - sagartvnews
25-Nov-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.