शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एमपी के नए सीएम मोहन यादव को लेकर जश्न

 

 

शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एमपी के नए सीएम मोहन यादव को लेकर समर्थकों एवं उनके रिश्तेदारों में जश्न का माहौल देखने को मिला। शहर के भोपाल नाका क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी कर खुशी जताई, इसके साथ ही सीहोर जिले से सीएम का तमगा हटा...वहीं अब सीहोर जिला मुख्यमंत्री के समधि के रूप में जाना और पहचाना जाएगा....मुख्यमंत्री मोहन यादव का सीहोर से गहरा नाता है वह सीहोर जिले के समधि है...

मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में एमपी के नए सीएम मोहन यादव को लेकर समर्थकों एवं रिश्तेदारों में जश्न का माहौल देखने को मिला। उज्जैन के विधायक मोहन यादव भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए और मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री होंगे..... जिसको लेकर शहर के भोपाल नाका क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी कर खुशी जताई। इसके साथ ही सीहोर जिले से मुख्यमंत्री का गृह जिले होने का टैग हट गया है वहीं अब सीहोर जिला मुख्यमंत्री के समधि के रूप में जाना और पहचाना जाएगा मुख्यमंत्री मोहन यादव का सीहोर से गहरा नाता है वह सीहोर जिले के समधि है।.....भोपाल नाका क्षेत्र में उनके रिश्तेदार रहते है।

बताया गया है की सीहोर निवासी एडवोकेट उमेश यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव के समधि है.. मोहन यादव के बड़े भाई की बेटी की शादी उमेश यादव के यहां हुई है। मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर उनके रिश्तेदारों में खुशी है। मीडिया से चर्चा करते हुए उमेश यादव ने कहा की बहुत ही खुशी की बात है वह मुख्यमंत्री बने है सीहोर के वह समधी है।


By - sagartvnews
11-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.