घर में छिप कर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा,स्नेक कैचर ने इस तरह किया रेस्क्यू

 

 

 

सांप को देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब हो जाती है। जब यह सांप जहरीला कोबरा हो तो फिर डर लगना स्वाभाविक है। मध्य प्रदेश के जबलपुर के लार्डगंज थाना अंतर्गत कछियाना इलाके में एक घर में ब्लैक कोबरा घर में छिपा बैठा था। जब घरवालों की नजर इस जहरीले सांप पर पड़ी उनके होश उड़ गए। मकान कच्चा होने की वजह से कोबरा कभी जमीन तो कभी दीवार के अंदर घुस जाता था। बताया जा रहा है कि जहरीले सांप ने दो दिन तक घर में डेरा जमाकर रखा।

घर के मालिक गोविंद सिंह बघेल ने बताया कि सांप की वजह से वे रात में डर के कारण ठीक से सो भी नहीं पा रहे थे। काफी प्रयास किया उसे भगाने का लेकिन वे सफल नहीं हुए। तब उन्होंने सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे को सूचना दी। जिन्होंने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करते हुए सांप को पकड़ा। घर में काफी सारा समान बिखरा होने के कारण रेस्क्यू करने में भी परेशानी हुई। कोबरा के पकड़े जाने के बाद गोविंद बघेल ने राहत की सांस ली।

वहीं रेस्क्यू के दौरान मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। बड़े से कोबरा को देख सभी को होश उड़ गए। सांप ने इस दौरान कुछ खाया था जिस वजह से उसका पेट काफी फुला हुआ नजर आ रहा था। सर्प विशेषज्ञ ने कोबरा को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।


By - sagartvnews
16-Dec-2023

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.