पत्थरबाज को महंगा पड़ा शोभायात्रा में खलल डालना, अवैध मकान जमींदोज

 

शाजापुर में पथराव की घटना के बाद मप्र सरकार के बुलडोजर ने मुख्य आरोपी का घर दलबल की मौजूदगी में जमीदोज कर दिया गया। घटना के बाद शहर में काफी गुस्सा था। तनावी माहौल को देखते हुए प्रशासन ने मुख्य आरोपी रहीम पटेल का अवैध मकान बुलडोजर चलाकर धराशाई कर दिया गया।

गौरतलब है कि अयोध्या में रामलला की स्थापना को लेकर कलश यात्रा निकालने के दौरान रहीम समेत भीड़ ने पथराव किया था। इसमें पुलिस ने 24 आरोपियों को नामजद किया था। इनमें से 9 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

इसी कड़ी में आरोपियों को सबक सिखाने के लिए अवैध मकान तोड़ना शुरू किया है। शुरूआत मुख्य आरोपी रहीम के घर से हुई है। इसमें मोती मस्जिद के पास में स्थित आरोपी का 20 बाय 60 फीट का प्लाट है जिस पर उसने बिना अनुमति के निर्माण कर लिया। उक्त प्लाट से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। नवनिर्मित मकान को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा जा रहा है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान एडीएम बीएस सौलंकी एसडीएम नरेंद्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार मधु नायक, एसडीओपी, टीआई सहित राजस्व विभाग, नगरपालिका की टीम के साथ भारी संख्या में पुलिसबल मौजूद रहा। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए आरोपी के मकान के आसपास और छतों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए विधायक और सांसद भी सख्त कार्रवाई का आदेश दे चुके हैं।


By - sagartvnews
12-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.