रावण और कुम्भकरण के चेहरों पर भी कोरोना काल के चलते लगे मास्क || SAGAR TV NEWS ||

 

 

असत्य पर सत्य की विजय के पर्व दशहरा पर कोरोना का असर असर दिख रहा है । मध्य प्रदेश के बैतूल में आज दशहरा पर्व पर कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला जहां रावण कुम्भकरण के पुतले भी मास्क पहने नजर आए । आयोजन समिति ने लोगो को मास्क पहनने के लिए संदेश देने के लिए अनूठी पहल की । बैतूल में श्री कृष्ण पंजाब सेवा समिति का यह 63वां दशहरा है लेकिन ये दशहरा पिछले सालों की तुलना में कुछ अलग है । इस साल पचास फ़ीट के रावण कुम्भकरण के पुतले की ऊँचाई कम कर दी और मात्र पच्चीस फ़ीट के पुतले बनाये गए है । कोरोना से बचने के लिए मास्क लगाना जरूरी है । यही कारण है कि दशहरा स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में बिना मास्क के प्रवेश नही मिलेगा । 

आयोजन समिति ने संदेश देते हुए रावण कुम्भकरण के पुतलों को भी मास्क पहनाए है इसके पीछे यह संदेश है कि जब रावण कुम्भकरण बिना मास्क के अंदर नही आये तो फिर कोई और कैसे बिना मास्क के आएगा । आज शाम 6 बजे रावण दहन होगा ।


By - Mahesh Chandel (Betul MP)
25-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.