मकर संक्रांति पर नर्मदा में स्नान करने उमड़े हजारो श्रद्धालु, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात

 

बरमान मेले में मकर संक्रांति पर
आस्था का उमड़ा जनसैलाब

 


मकर संक्रांति पर नर्मदा में स्नान करने उमड़े हजारो श्रद्धालु, चप्पे-चप्पे पर रही पुलिस तैनात

मकर संक्रांति के अवसर पर पवित्र नदियों में स्नान व दान पुण्य का विशेष महत्व होता है। यही कारण है कि नर्मदा के बरमान घाट में भी स्नान के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। नर्मदा के घाटों पर सुबह से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। मुहूर्त के अनुरूप मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जा रही है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। यह मेला संक्रांति पर्व से लेकर नर्मदा जयंती के दिन तक चलेगा श्रद्धालुओं के लिए यहां खिलौने, मिठाई, व्यंजन, झूले आदि की दुकानें लगी हैं नरसिंहपुर जिले का बरमान मेला सदियों का सफर पूरा कर चुका है। इस मेले की शुरुआत कब हुई इसका कोई ऐतिहासिक दस्तावेज तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन जनश्रुति के आधार पर यह मेला आठ सदियों के पड़ाव पार कर चुका है। बरमान में 12वीं सदी की वराह प्रतिमा, 17वीं शताब्दी का रामजानकी मंदिर, 18वीं शताब्दी का हाथी दरवाजा, छोटा खजुराहो के रूप में ख्यात सोमेश्वर मंदिर, गरुड़ स्तंभ, पांडव कुंड, ब्रह्म कुंड, सतधारा, दीपेश्वर मंदिर, शारदा मंदिर व लक्ष्मीनारायण मंदिर इतिहास का जीवंत दस्तावेज हैं।


By - sagartvnews
16-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.