कच्ची शराब बनाने वाली जगह पर पुलिस की फिर दबिश दस ड्रम किये नष्ट || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सागर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र में पिछले महीने ही पुलिस ने एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया था। जहाँ कच्ची शराब बनाने वाली भट्टियों के अलावा शराब को भी नष्ट किया गया था। अब एक बार फिर पुलिस ने अमरमऊ गांव में कार्यवाई की और तकरीबन दस ड्रम जप्त कर शराब को नष्ट किया।
बता दें की यहाँ कबूतरा, कंजर, जाति के लोग निवास करते है। इनका धंधा अवैध रूप से कच्ची शराब बनाकर बेचना है। बीते 4 सितंबर को सागर टी व्ही न्यूज ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था। जिसमें अमरमऊ गांव की महिलाओं और पुरुषों ने कच्ची शराब के ड्रम जो की जमीन के नीचे गड़े हुये थे। उनको बाहर निकालकर नष्ट किया था। और शराब बनाने वालों पर कार्यवाही ना होने से गांव की महिलाओं ने शाहगढ़ थाने का घेराव भी किया था। मामले में पुलिस ने गांव के ही 11 लोगों पर कार्यवाही की थी। इसके बाद फिर एक बार बंडा SDOP उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शनिवार की रात छापा मारा और करीब दस ड्रमों में राखी हुई शराब को नष्ट किया। रात होने की वजह से पुलिस की गिरफ्त में कोई नहीं आया।


By - Sunil Tiwari (Shahgarh Sagar MP)
25-Oct-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.