स्कूली बच्चों ने मर्यादा पुरुषोत्तम को ऐसे किया नमन, वीडियो वायरल।

 

अयोध्या में रामलाल की प्रतिष्ठा से देश राममय नजर आ रहा है। रामभक्तों के भीतर सालों से लालसा उभरकर बाहर आ रही है। बदरबास के बीटी पब्लिक स्कूल के बच्चे भी अपनी भक्ति नहीं रोक सके। बच्चों ने भी मानव श्रृंखला बनाकर अपनी भक्ति उजागर की है।

स्कूल में 400 से अधिक विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मानव श्रृंखला का निर्माण किया। इसमें राम लिखकर तीन गोले बनाकर उसकी परिक्रमा की आकृति बनाई और संदेश दिया कि राम धरती के आदर्श पुरुष हैं और भारतीय संस्कृति के केंद्र में हैं।

इस मानव श्रृंखला को ड्रोन कैमरे से रिकॉर्ड करवाया गया और स्कूल के संचालक घनश्याम शर्मा द्वारा रचित संगीतमय राम भजन के साथ इसका वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। शिक्षक घनश्याम शर्मा ने सभी बच्चों को बताया कि भगवान राम ही हमारे आदर्श होना चाहिए।

राम चरित मानस से हमें एक आदर्श जीवन जीने के सूत्र प्राप्त होते हैं। सभी बच्चों ने भगवा ध्वज लेकर राम नाम की परिक्रमा लगाई और जय सियाराम के नारों से वातावरण को गुंजायमान कर दिया। इस ​चलित मानव श्रृंखला को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।


By - sagartvnews
17-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.