हेल्प मांगी, गांव बुलाया और तांडव मचाकर वाहन को किया खाक। वीडियो में देंखे क्या हुआ।

 

 

मन्दसौर जिले के सुवासरा में एक सिरफिरे द्वारा शासकीय पशु वाहन को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि ग्राम टोकडा में अरविंद पंवार नामक युवक ने पशु चिकित्सा विभाग की हेल्पलाइन पर अपने कुत्ता और मवेशी के बीमार होने और उसके उपचार की मदद मांगी। जैसे ही चिकित्सकीय टीम वाहन लेकर गांव पहुंची तो युवक देरी से आने की बात पर भड़क गया।

 

 

इसके बाद उसने टीम के सदस्यों से मारपीट करते हुए बड़े-बड़े पत्थर
उठाकर शासकीय वाहन पर फेंकने शुरू कर दिए। तोड़फोड़ के बाद भी उसका मन नहीं भरा तो घर से पेट्रोल लाकर उसने वाहन में आग लगा दी। टीम के सदस्यों ने पानी वगैरह मांगकर बुझाने की कोशिश की लेकिन इतने में वाहन जलकर खाक हो गया।

 

 

पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम, मारपीट, जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज किया है। सुवासरा थाना प्रभारी रामुडा कटारा ने बताया

 

 

कि
पशु चिकित्सक सुमित सर्वा ने शिकायत दर्ज करवाई जिसमें बताया कि सोमवार शाम को उन्होंने ग्राम टोकडा निवासी अरविंद पिता भगवानलाल पंवार ने सूचना दी की उनकी गाय और कुत्ता बीमार है इनका उपचार करना है

 

 

 

इसके बाद पशु विभाग का शासकीय वाहन से मौके पर पहुंचा तो उसने शासकीय दल पर पहले तो देरी से पहुंचने का आरोप लगाकर गाड़ी पर पत्थर बरसाए और फिर शासकीय वाहन को पेट्रोल डालकर फूंक दिया। उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया है।


By - sagartvnews
23-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.