निकाह के जोड़े में आपबीती सुनाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन। एडीएम के सामने रखी ये मांग

 

बुरहानपुर कलेक्टोरेट में आयोजित जनसुनवाई में मंगलवार को दूल्हा—दुल्हन निकाह के जोड़े में पहुंचे तो सबकी निगाहें थम गईं। दूल्हे मियां ने जहां गले में फूलों की माला और सिर पर सफेद टोपी पहन रखी थी। तो दुल्हन यास्मीन लाल जोड़े में माला पहने हुए थीं।

 

 

किसी को समझ नहीं आया कि आखिर माजरा क्या है। इसके बाद परिजनों के साथ सुनवाई कर रहे एडीएम वीरसिंह चौहान के सामने पहुंचे। नवदंप​ती ने खुद ही आने की वजह बताई। दोनों ने 21 जून 2023 को खकनार में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह—निकाह योजना के तहत शादी की थी। सरकार से सहायता मिलने की उम्मीद में परिजनों ने कर्ज उठाकर विवाह में रकम खर्च की। लेकिन योजना का पैसा उन्हें नहीं मिल रहा है।

 

 

कई बार अधिकारियों के चक्कर काट चुके हैं। लेकिन चेक नहीं दिया जा रहा है। कभी दुल्हन की कम उम्र का हवाला देते हैं तो कभी कुछ बहाना बनाकर टरका देते हैं। इसलिए ही विरोध स्वरूप में जनसुनवाई में शादी का जोड़ा पहनकर आना पड़ा।

 

 

जोड़े को साथ लेकर आए आम आदमी पार्टी नेता ने सरकार पर निशाना साधा और पूछा कि जब मंच से सभी लोगों को चेक देने की घोषणा स्थानीय विधायक ने की थी फिर इस दंपती का चेक कहां चला गया। अगर इसके बाद भी योजना का लाभ नहीं दिया तो हम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। पूरे मामले पर एडीएम वीर सिंह चौहान ने कहा कि आवेदन मिला है। जांच के उचित कार्रवाई की जाएगी।


By - sagartvnews
30-Jan-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.