एक दिन पहले की घटना में पुलिस ने दी थी दबिश। हथियार हुए थे जब्त।

 

मुरैना एक दिन पहले हुई रेत माफिया में गोलीबारी की घटना का मामले में
ग्रामीण युवक ने की घटना की ज़िम्मेदारी ली है। उसने वीडियो जारी कर गोली चलाने की बात स्वीकार करते हुए झुंड चौकी प्रभारी पवन भदौरिया पर रेत माफिया से सांठगांठ के आरोप लगाए हैं। युवक का कहना है कि राजस्थान के दस्यु जगन गुर्जर के संरक्षण में चंबल में अबैध रेत उत्खनन कराया जा रहा है।

 

 


अवैध रेत परिवहन कर ट्रैक्टर ट्रॉली खेतों से खड़ी फसलों को बर्बाद किया जाता है। कई बार शिकायत के बाबजूद पुलिस कार्रवाई नहीं करती। इसलिए ग्रामीणों ने रेत माफिया पर गोलियां चलाई हैं। माफिया के लोग बन्दूकों के साये में रेत उत्खनन करते हैं।

 

 

इससे इलाक़े के किसान परेशान हैं। इसलिए झुंडपुरा चौकी के करज़ोनी घाट पर गोलीबारी हुई थी। घटना सामने आने के बाद पुलिस ने एसडीओपी के नेतृत्व में आरोपियों के घर पर दबिश दी थी। इसमें पुलिस ने तीन आरोपियों के घर से अवैध कट्टा और बड़ी संख्या में कारतूस मिलने का खुलासा किया था।

 

 

आरोपियों पर मामला भी दर्ज किया था और आदतन अपराधी बताया था। अब उसी मामले में आरोपी युवक ने वीडियो जारी कर घटना के पीछे की वजह बताते हुए चौकी प्रभारी पर आरोप लगाए हैं। यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।


By - sagartvnews
01-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.