साठ साल पूरे होने पर रिटायर होते ही एएसआई ने पहना सेहरा। एसपी कार्यालय में बजे ढोल

 

रिटायरमेंट पर एएसआई बने दूल्हा
ढोल ढमाकों से निकाली बारात

साठ साल पूरे होने पर रिटायर होते ही एएसआई ने पहना सेहरा। एसपी कार्यालय में बजे ढोल

आजकल लोगों में जमाने से हटकर कुछ करने की चाहत बढ़ती जा रही है। अब कटनी के कुठला थाने के एएसआई जगदीश तिवारी को ही ले लीजिए। साहब की पुलिस विभाग में नौकरी का पूरा समय हो गया। साठ बर्ष की उम्र पार कर ली। सेवानिवृत्त हुए तो दूल्हा बनने का शौक जाग उठा। सिर पर सेहरा बांधा। बग्घी पर सवार हुए और चल दिए नई तरह से जिंदगी के सफर पर। आसमान में आतिशबाजी हुई, ढोल नगाड़े बजे। परिजन और रिश्तेदार नाच उठे। सड़क पर जिसने देखा तो बोला कि इनको देखो 60 साल में दूल्हा बनने का शौक चढ़ा है। जहां से भी एएसआई साहब गुजरे तो लोग देखते ही रह गए। पुलिस कार्यालय पहुंचे तब लोगों को पता चला कि यह तो रिटायर्मेंट को यादगार बनाने का तरीका था। वायरल होते ही उनका वीडियो अब चर्चा में बना हुआ है। सेवानिवृत्त कार्यक्रम के दौरान उनके साथी पुलिसकर्मियों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। सजी धजी विंटेज कार को थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने खुद चलाकर एएसआई तिवारी को उनके घर तक विदाई दी। तिवारी के परिचितों ने भी जगह—जगह फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।


By - sagar tv news
02-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.