पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले कोई पार्टी से बंधा हुआ थोड़ी है। जानिए क्यों दिया ऐसा बयान

 

कमलनाथ का दलबदल पर बयान कोई पार्टी से बंधा थोड़ी है

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले कोई पार्टी से बंधा हुआ थोड़ी है। जानिए क्यों दिया ऐसा बयान

कांग्रेस पार्टी में नेताओं का लंबे समय से पार्टी छोड़ने का सिलसिला चल रहा है। बड़े—बड़े और समर्पित राजनेता कांग्रेस का दामन छोड़ कर भाजपा और अन्य दलों में जा चुके हैं। विधानसभा चुनाव के पहले तक मप्र कांग्रेस की कमान पूर्व सीएम कमलनाथ के हाथ ही थी। वे कांग्रेस की सरकार बनने पर संभावित मुख्यमंत्री चेहरा थे। लेकिन पार्टी को मिली करारी हार के बाद ही उनकी सक्रियता पहले जैसी नहीं रही। राजनैतिक गलियारों में उनके किनारे किए जाने की चर्चाएं होती रहती हैं। पीसीसी चीफ की कुर्सी भी उनके हाथ से चली गई है। उनके तेवर से पहले से नरम हो चुके हैं। पिछले दिनों उनके भाजपा में जाने की अटकलें चलने लगी थीं। अब छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम से पत्रकारों ने भाजपा ज्वाइन करने का सवाल पूछ लिया। इस पर वे बोले देखिए हवाएं चलती रहती हैं इस बारे में मैं क्या कहूं। कांग्रेस पार्टी द्वारा दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने की मंशा पर उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने या उनके बेटे के उम्मीदरवार बनने के सवाल पर भी वे बोले यह पार्टी तय करेगी अभी कुछ भी तय नहीं है। चर्चा चल रही है। जो जीतता है पार्टी उसे उतारती है। इतना कहकर वे आगे बढ़ गए। इसके अलावा उनसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के भाजपा में जाने को लेकर सवाल किया तो वे बोले सभी स्वतंत्र हैं कोई ​किसी पार्टी से बंधा थोड़ी है। इन सवालों के जवाब से साफ लग रहा है कि दिग्गज नेता कमलनाथ बदले—बदले नजर आ रहे हैं। कहीं न कहीं पार्टी हाईकमान के उनको किनारे करने के फैसले की टीस उनकी बातों से झलकती दिख रही है। हालांकि अपने क्षेत्र में उनका जलवा अब भी बरकरार है। जब वह छिंदवाड़ा की इमलीखेड़ा हवाई पट्टी पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में नेता उनका स्वागत करने पहुंचे थे। उन्होंने स्थानीय नेताओं के साथ फोटो भी खिंचवाए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने बेटे सांसद नकुलनाथ के साथ 4 दिवसीय प्रवास पर छिन्दवाड़ा पहुंचे हैं। राजनीति में आगे क्या होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा। फिलहाल दिग्गज नेता बदला स्वभाव चर्चा का विषय बना हुआ है।


By - sagar tv news
03-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.