हरदा मामले में एसपी को हटाया,CM से नहीं मिलने दिया तो नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

 

हरदा मामले में एसपी को हटाया,CM से नहीं मिलने दिया तो नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

हरदा पहुंचे सीएम मोहन हेलीकॉप्टर से किया निरीक्षण

हरदा एसपी को हटाया

मध्यप्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट के करीब 26 घंटे बाद बुधवार दोपहर को रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा कर लिया गया है। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हुई है। 217 लोग घायल हो गए, इनमें फैक्ट्री के 51 मजदूर शामिल हैं। 184 लोगों को रेस्क्यू किया गया है।

इधर, बुधवार को सीएम डॉ. मोहन यादव हरदा पहुंचे। जहां उन्होंने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना। सीएम ने कहा कि इस मामले में ऐसी कार्रवाई करेंगे कि लोग याद रखेंगे। उनके इस बयान के कुछ ही घंटे बाद हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन को हटा दिया गया।

सीएम यादव घटना स्थल पर भी पहुंचे। यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे के संबंध में जानकारी ली।
नाराज लोगों ने किया चक्काजाम

सीएम डॉ. यादव हरदा पहुंचे तो लोगों ने उनसे मिलने की कोशिश की, लेकिन अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया और अपना गुस्सा जाहिर किया।

सीएम से नहीं मिलने देने से नाराज लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
फैक्ट्री मालिक समेत तीन लोगों को जेल भेजा

हरदा हादसा मामले में फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल और सोमेश अग्रवाल के साथ रफीक खान नाम के आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस ने इन्हें मंगलवार की रात राजगढ़ जिले के सारंगपुर से गिरफ्तार किया था।

मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ का मुआवजा देने की मांग
बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भी हरदा पहुंचे। उन्होंने ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया जाए


By - sagar tv news
08-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.