किसानों से कहा था मैं 25 गालियां दूंगा,CM ने कहा- ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं

 

जावरा में सोमवार को किसानों ने एप्रोच रोड का काम बंद करा दिया था। SDM उन्हें समझाने पहुंचे थे। किसानों को गाली देने पर जावरा SDM को हटा दिया गया है। खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के X हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई।

 

 

लिखा, रतलाम जिले के जावरा SDM द्वारा ग्रामीणों से अभद्रता का कृत्य, दुर्भाग्यपूर्ण और निंदनीय है। मेरे निर्देश पर SDM को जिला मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। सुशासन हमारा मूल मंत्र है। मध्यप्रदेश में नागरिकों से इस तरह का अशोभनीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

 

 

रतलाम जिले के जावरा SDM अनिल भाना का किसानों को गालियां देते हुए VIDEO मंगलवार को सामने आया था। इसमें किसान उनसे कह रहे हैं, साहब, गलत शब्द मत कहिए। प्यार-मोहब्बत से बात करिए। SDM कहते हैं, तुम एक गाली दोगे तो मैं पच्चीस गालियां दूंगा। मेरे से तमीज से रहना। मुझे जानते नहीं हो। एक किसान से उन्होंने यह तक कहा, समझ नहीं आएगा, कहां जाएगा।

 

 

मामला सोमवार का है। बड़ायला चौरासी के किसानों ने यहां रेलवे का दोहरीकरण, गुड्स यार्ड और एप्रोच रोड का काम रुकवा दिया था। वे ज्यादा मुआवजा और नए अंडरपास की मांग कर रहे थे। SDM, रेलवे अफसरों के साथ उन्हें समझाने पहुंचे थे।

 

 

 

जावरा में किसानों की आपत्ति के बाद रेलवे स्टेशन और गुड्स यार्ड को जोड़ने वाली एप्रोच रोड का काम रोकना पड़ा। किसानों का कहना है कि उन्हें जमीन का मुआवजा दिया जा रहा है, लेकिन जमीन में पेड़, कुएं, ट्यूबवेल और दूसरे निर्माण का पैसा नहीं दिया जा रहा।


By - sagartvnews
08-Feb-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.