ननद की हुई शादी तो भाभी बन गई टीचर, शिक्षा विभाग में मनमानी

 

ननद के नाम पर भाभी बनी टीचर
बच्चों के भविष्य से खिलवाड़

ननद की हुई शादी तो भाभी बन गई टीचर, शिक्षा विभाग में मनमानी

सीधी जिले के सरकारी स्कूल में ननद के नाम पर भाभी के अतिथि शिक्षक बनने का मामला सामने आया है। यहां पहले ननद अतिथि शिक्षक के रूप में काम कर रही थी। लेकिन शादी होने से वह ससुराल चली गई। अब वह पति के घर रहती है। इसका फायदा उठाकर उसकी भाभी अतिथि शिक्षक बनकर स्कूल में पढ़ाने लगी। मामला सीधी जिले के संकुल केंद्र हटवा खास के परिसर में संचालित प्राथमिक शाला मुसलमान टोला का है। जहां पर कागजों में अतिथि शिक्षक के रूप में सोनम सोनी का नाम दर्ज है। जबकि भाभी शुभी सोनी बच्चों को पढ़ाती है। बताया जाता है कि शुभी पढ़ाने संबंधी पात्रता ही नहीं रखती। लेकिन प्रधानाध्यापक संतोष सिंह की मिलीभगत से अतिथि शिक्षक बनकर पढ़ा रही है।
सूत्रों के अनुसार अतिथि शिक्षक का आधा वेतन प्रधानाध्यापक संतोष की जेब में जाता है जबकि आधा वेतन शुभी को थमाया जाता है। इस मसले पर प्रधानाध्यापक से बात की गई तो वह कैमरे के सामने से कन्नी काटते नजर आए। इस घटनाक्रम से संबंधित जिम्मेदारों के निरीक्षण पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मामला सामने आने के बाद जिम्मेदार अधिकारी कार्रवाई की बात कर रहे हैं।


By - sagar tv news
01-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.