महंगे शौक ने बनाया लुटेरा, चोरी की बाइक से करते थे लूट की घटनाएं

 

 

ग्वालियर पुलिस ने शहर में रोड पर चलते राहगीरों से मोबाइल लूट की वारदात करने वाले दो नाबालिग सहित तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। यह लुटेरे बाइक से आते थे और झपट्‌टा मारकर मोबाइल लूट ले जाते थे। लुटेरों ने दो दिन पहले मगंलवार शाम को कोचिंग पढ़ने जा रहे छात्र से मोबाइल लूटा था।

 

पुलिस ने पकड़े गए लुटेरों से लूटे गए मोबाइल और घटना में प्रयुक्त की गई चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। बताया जाता है कि लुटेरे मूल रूप से शादियों में कैटरिंग का काम करने वाले हैं। लेकिन महंगे शौक की लत को पूरा करने और दारू पार्टी करने वह लूट की वारदात करने लगे थे। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

 

 

आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में कई अहम सुराग मिलने की संभावना जताई जा रही है। दरअसल इंदरगंज थाना पुलिस को गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 27 फरवरी शाम 8.30 बजे कमल सिंह का बाग निवासी निशांत कौरव नाम के छात्र से कोचिंग जाते समय नौगजा रोड पर मोबाइल लूटने वाले तीन बदमाश नाले के किनारे पारदी मोहल्ले के पास मोटर साइकिल पर खड़े हुए हैं।

 

 

जिस पर इंदरगंज थाना प्रभारी महेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताए स्थान की घेराबंदी कर बाइक लेकर खड़े के तीन संदेही को हिरासत में लिया। इनमें एक 13 साल और एक 17 साल का नाबालिग शामिल है।
तीसरे आरोपी का नाम 19 वर्षीय नवीन माहौर पुत्र राकेश माहौर निवासी झूले वाली गली गेंडेवाली सड़क है। इनसे घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई है। इनके पुराने रिकर्ड खंगाले जा रहै है।


By - sagartvnews
02-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.