एएसआई की सरेराह बेइज्जती, बदसलूकी की रिपोर्ट भी नहीं हुई दर्ज, जानिए पूरा कारण

 

मप्र में बेलगाम कानून व्यवस्था के नए—नए मामले सामने आ रहे हैं। अब अशोकनगर में वर्दीधारी एएसआई को सरेराह पीटने का मामला सामने आया है। इसमें युवक के चंगुल में फंसा एएसआई बचने के लिए उसके हाथ जोड़ रहा है। युवक उसे गंदी—गंदी गालियां देकर पुलिस बुलाने का चैलेंज दे रहा है। वर्दी पर हाथ डालने का खौफ कहीं नजर नहीं आ रहा है।

 

 

घटना के समय मौके पर कई लोग खड़े हैं लेकिन एएसआई का बचाव करने कोई सामने नहीं आया। वह गिड़गिड़ाकर पीटने वाले से छोड़ने की गुजारिश कर रहा है। वह कह रहा कि जब वह उससे नहीं बोलता तो उसे क्यों परेशान कर रहा है। काफी बेइज्जती सहन करने के बाद एएसआई ने भागकर अपनी जान बचाना मुनासिब समझा।

 

 

पिटने वाले एएसआई का नाम सूरज पटैल बताया जा रहा है। वह एक साल पहले अशोकनगर जिले में पदस्थ था जबकि फिलहाल वह गुना पुलिस में सेवाएं दे रहा है। एएसआई ने इसकी शिकायत भी थाने में नहीं की है। वायरल वीडियो में बेबस एएसआई की हालत देखकर आम जनता में पुलिस की छवि बिगड़ती दिख रही है।

 

 

पीटने वाला सख्श न केवल एएसआई को गालियां देकर मारपीट कर रहा बल्कि वह पुलिस को भी चैलेंज देता दिख रहा है। दरअसल पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा मोहल्ला ओवर ब्रिज के पास बुधवार की दोपहर का है। यह पता नहीं चला है कि आखिर वह एएसआई को किस बात पर पीट रहा है। और एएसआई की ऐसी क्या मजबूरी है जो वह पिटने के बाद एफआईआर भी दर्ज नहीं करा सका।

 

 

पुलिस के आला अधिकारियों तक भी यह वीडियो पहुंचा है। अशोकनगर एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि एएसआई से मारपीट के संबंध में गुना एसपी से बात की है। यह पता किया जा रहा है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज क्यों नहीं कराई गई। सरेआम खाकी का यह हाल देखकर हर कोई हैरान है। अब देखना यह है कि मप्र पुलिस वर्दी की साख बिगाड़ने पर कौन सा कड़ा एक्शन लेती है।


By - sagartvnews
02-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.