न्याय यात्रा में मोदी-अडानी पर भाषण, जातिगत जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी ?

 

एमपी में राहुल गांधी की न्याय यात्रा
मोदी-अडानी पर साधा निशाना

न्याय यात्रा में मोदी-अडानी पर भाषण, जातिगत जनगणना पर क्या बोले राहुल गांधी ?


कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मप्र पहुंच चुकी है। शिवपुरी में माधव चौक चौराहे पर उन्होंने सभा को संबोधित किया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी पर निशाना साधते रहे। राहुल गांधी ने कहा कि अब अडानी हथियारों के कारोबार में भी उतर आए हैं और अडानी राइफल भी बाजार में आने वाली है उसकी गोलियों से लेकर बुलेट प्रूफ जैकेट तक अडानी ही बनाएंगे। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा योजना का बजट 65000 करोड़ रुपए सालाना है। ऐसे में मोदी सरकार ने गरीबों का कोई ध्यान नहीं रखा है जबकि अमीरों का 16 लाख करोड रुपए कर्ज माफ कर दिया ऐसे में यदि 16 लाख करोड़ से गरीबों के लिए मनरेगा जैसी योजना चलाई जाती तो 24 साल तक योजना चलती और गरीबों को उनके हक का राशन पानी मिल पाता। आदिवासी, पिछड़ों को पर्याप्त अवसर न मिलने का आरोप लगाते हुए जातिगत जनगणना की वकालत करते हुए उसके फायदे बताए। बेरोजगार युवाओं को लेकर कहा कि युवा आजकल युवा ज्यादातर ध्यान मोबाइल पर दे रहे हैं। ऐसे में मोबाइल के डाटा का पैसा अडानी और अंबानी की जेब में जा रहा है। पेपर लीक को लेकर तंज करते हुए कहा कि गरीब का बच्चा कई कई घंटे पढ़ाई कर रहा है जबकि अमीर का लड़का पढ़ाई न करने के बावजूद पेपर लीक होने के बाद अच्छी जॉब ले रहे हैं। उन्होंने आमजनता से जुड़े अन्य मुदृदों पर भी संवाद किया। राहुल गांधी की न्याय यात्रा लोकसभा चुनाव के पहले निकाली जा रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पास 29 लोकसभा सीट से केवल एक सीट है। भाजपा वह सीट भी छीनने की तैयारी में है। ऐसे में देखना होगा कि राहुल गांधी की यात्रा कितना असर दिखाती है।

 


By - sagar tv news
04-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.