राहुल गांधी ने युवाओं के मोबाइल चलाने के बताए नुकसान, बोले मोदी जी यही चाहते हैं

 

भारत जोड़ो न्याय यात्रा में राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमले कर रहे हैं। मप्र के शाजापुर में उन्होंने कहा कि मोदी जी चाहते हैं कि आप दिनभर मोबाइल पर रहो, जय श्रीराम कहो और भूखे मर जाओ। यह बात उन्होंने टंकी चौराहा पर नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही।

 

 

उन्होंने आगे कहा कि चाइना का युवा मोबाइल बना रहा जबकि भारत का युवा 7 घंटे मोबाइल चला रहा है। मोदी जी यही चाहते हैं। जबकि मैं चाहता हूं कि भारत का युवा 15 मिनिट मोबाइल देखे और चाइना का युवा 7 घंटे मोबाइल चलाए। इसमें मुझे आप सभी के सहयोग की जरूरत है। पूरे देश में बेरोजगारी का आलम है, मोदी सरकार ने अग्नि वीर योजना लाकर युवाओं को बेरोजगारी के मुहाने पर खड़ा कर दिया है।

 

 

 

इसके साथ ही यहां पर उन्होंने पिछड़ा वर्ग का मुद्दा उठाते हुए केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाकर उत्साह बढ़ाया। जबकि यात्रा के दौरान ही ट्रैफिक चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को आलू भेंटकर सोना बनाने की बात कही थी।

 

 

राहुल गांधी के स्वागत में 50 ​किमी के रूट में जगह-जगह फ्लैक्स लगाए थे। लेकिन इनमें लगी फोटो से गुटबाजी झलक रही थी। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व सीएम कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के समर्थकों ने अलग-अलग फ्लैक्स लगाए थे।


By - sagartvnews
07-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.