बेमौसम बारिश ने फिर बरपाया कहर, खेतों कटी और खड़ी फसलें बर्बाद

 

मध्यप्रदेश में मौसम फिर ​किसानों से रूठता दिख रहा है। प्रदेश का किसान अभी पहले की ओलावृष्टि के दुख से उबर नहीं पाया था कि फिर मौसम से करवट ले डाली। छिन्दवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में मौसम की मार से किसान प्रभावित हुए हैं। जिले के कई ग्रामों में तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि हो रही है। ओले गिरने से किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। अमरवाड़ा के ग्राम लछुआ सालीवाड़ा रहिवाड़ा बडगाम में दोपहर को जमकर बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

 

 

 

इससे खेतों में कटी पड़ी और खड़ी फसल हो नुकसान पहुंचा है। काफी देर तक बेर के बराबर वजनी ओले पानी के साथ् बरसते रहे। इससे सड़कें और मैदान सफेद हो गए। मौसम में आए एकदम बदलाव से ठंडक घुल गई। इस कारण ओले काफी देर तक बिखरे दिखते रहे। ओलावृष्टि से टमाटर और गेहूं की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचा है। इससे उत्पादन पर असर दिखाई देगा। बताया जाता है कि मुलताई, छिंदवाड़ा और डिंडौरी में मंगलवार दोपहर में तेज हवाओं को साथ पानी गिरा।

 

 

 

मौसम विभाग ने जबलपुर-नरसिंहपुर समेत 13 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अनूपपुर में रेड अलर्ट है। इन जिलों में 30 से 60Km प्रति घंटे की स्पीड से आंधी भी चलेगी। पिछले 24 घंटे के दौरान मध्यप्रदेश के बालाघाट, सिवनी, अनूपपुर, मंडला, शहडोल, छिंदवाड़ा, डिंडोरी, उमरिया, रीवा, बैतूल समेत 57 शहर और कस्बों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई।


By - sagartvnews
19-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.