सागर-निगम की नई बिल्डिंग का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

 

सागर-निगम की नई बिल्डिंग का
आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण

सागर-निगम की नई बिल्डिंग का आयुक्त ने किया औचक निरीक्षण


सागर के नवागत निगम आयुक्त राजकुमार खत्री पदभार लेने के बाद से ही एक्शन में दिखाई दे रहे है वह लगातार निर्माण कार्यो का निरीक्षण कर रहे इसी क्रम में नगर निगम की नै बिल्डिंग के कार्य का भी औचक निरिक्ष्ण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा की इस बिल्डिंग के परिसर में सुंदर प्लांट आदि लगाकर लेंड स्केपिंग भी कराएं। परिसर को सुंदर और स्वच्छ बनाने के लिए समुचित कार्य करें। लगभग 5145 वर्गमीटर कुल क्षेत्रफल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सिटी गर्वनेंस सेंटर का निर्माणकार्य लगभग पूर्णता की ओर है। ग्राउंड फ्लोर के साथ फस्ट, सेकेण्ड और थर्ड फ्लोर वाली इस आकर्षक बिल्डिंग का निर्माण खेल परिसर मैदान के सामने रोड के दूसरी ओर किया जा रहा है। इस भवन के स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण किया गया है और टाइल, पुट्टी, पेंट, इलेक्ट्रिक फिटिंग आदि फिनिशिंग के कार्य प्रगतिरत हैं।

वर्तमान नगरनिगम भवन की असुविधाओं से निगम संचालन में होने वाली समस्याओं को हल करने में सिटी गर्वनेंस सेंटर का यह नवनिर्मित भवन महत्वपूर्ण होगा। इस सर्वसुविधायुक्त बिल्डिंग की सुविधाओं से नगर निगम के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, परिषद सदस्यों सहित नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और शहर में नगर निगम के कार्यों को और भी प्रभावी रूप से करने में मदद मिलेगी। इसका सीधा लाभ नगर के नागरिकों को मिलेगा। सर्व सुविधायुक्त सिटी गर्वनेंस सेंटर में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों हेतु पार्किंग का निर्माण, बाउंड्री वॉल का निर्माण किया जा रहा है। एक बड़ा वेटिंग कम रिशेप्सन एरिया, गर्वनेंस आईटी सेल ऑफिस, डे-न्यूलम एवं योजना शाखा, जीपीएफ ब्रांच ऑफिस आदि नागरिक सेवाओं से जुड़े अन्य विभागों हेतु सर्वसुविधायुक्त रूम, महापौर केबिन, नगर निगम आयुक्त, उपायुक्त सहित अधिकारियों हेतु केबिन, कॉमन मीटिंग हॉल का निर्माण, परिसद सिटिंग ऐरिया का निर्माण एमआईसी सदस्यों हेतु रूम, वार्ड पार्षद सिंटिग एरिया निर्माण, लगभग 250 लोगों की क्षमता का परिषद हाल, व्हीआईपी रेस्ट रूम, कंट्रोल रूम, डायनिंग ऐरिया, वेटिंग ऐरिया, मल्टीपल सर्विस रूम, सर्विस ऐरिया, महिलाओं एवं पुरूषों हेतु टॉयलेट सुविधा आदि का विकास किया जा रहा है।


By - sagar tv news
21-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.