भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जमा करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री समेत चार स्टार प्रचारक, कमलनाथ को जमकर घेरा

 

छिंदवाड़ा में गरजे मोहन यादव
बोले यहां गढ़ नहीं सब गड़बड़ है

भाजपा प्रत्याशी का नामांकन जमा करवाने पहुंचे मुख्यमंत्री समेत चार स्टार प्रचारक, कमलनाथ को जमकर घेरा

छिंदवाड़ा लोकसभा जीतने के लिए भाजपा कमर कसे बैठी है। बुधवार को प्रत्याशी विवेक बंटी साहू का नामांकन जमा करवाने पार्टी ने नेताओं की फौज उतार दी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटैल, कैलाश विजयवर्गीय ने कलेक्टोरेट पहुंचकर अपने हाथों से नामांकन जमा करवाया। इसके बाद दशहरा मैदान में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने छिंदवाड़ा में पर्याप्त विकास न होने का आरोप लगाते हुए बिना नाम लिए पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर हमला बोला। सीएम मोहन यादव ने कहा यह किसी का गढ़ नहीं है यहां सब गड़बड़ है। कोई बचा ही नहीं है पार्टी में देख लो। केवल भावनाओं का खेल बताकर बेवकूफ बनाने का काम चल रहा है। पिछली वार नकुलनाथ केवल कुल 37 हजार वोटों से जीत गए थे। ये कोई बड़ी जीत थोड़ी होती है। वो अपने को बड़ा हनुमान भक्त बताते हैं अगर भक्त हैं तो जामसावली के हनुमानजी बुला रहे हैं वहां एक ईंट तक नहीं लगाई। कितना दुर्भाग्य है। चालीस साल केंद्र से लेकर मुख्यमंत्री और बड़े पदों पर रहे हैं। इसके बाद भी रोकर वोट मांगनी पड़े तो डूबकर मर जाना चाहिए। केवल भाजपा ने ही यहां विकास कराया है। इसके पहले पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस को छिंदवाड़ा से नौ दो ग्यारह करना है। इस बार पूरी 29 सीटें जीतना हैं। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नकुलनाथ ने नामांकन पर्चा जमा किया था। जहां भावुक होते हुए कमलनाथ ने अपना जीवन छिंदवाड़ा के लिए लगाने की बात कही थी। इसी बात को आधार बनाकर सीएम और प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा समेत नेताओं ने उन पर कटाक्ष किए। मुख्यमंत्री का पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना के घर जाना भी चर्चा का विषय रहा। उनके बेटे अजय सक्सेना के भाजपा में शामिल होते ही उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। एक दिन पहले पूर्व मंत्री की कमलनाथ से मुलाकात के बाद उनके नकुलनाथ के प्रस्तावक बनने की बात कही जा रही थी। हालांकि वे नामांकन रैली में शामिल नहीं हुए थे। आज भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के नामांकन में अजय सक्सेना साथ रहे। अब दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म जमा कर दिए हैं। अब देखना यह है कि आगे छिंदवाड़ा की राजनीति का उंट किस करवट बैठता है।


By - sagar tv news
27-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.