राजस्थान के ट्रक में उड़ीसा से छिपाकर गांजा ला रहे थे यूपी के तस्कर, एमपी पुलिस ने किया भंडाफोड़

 

मध्यप्रदेश में मादक पदार्थों की तस्करी जारी है। ग्वालियर में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 30 किलो अवैध गांजा जब्त किया है। उत्तर प्रदेश के गांजा तस्कर ट्रक में लकड़ियों की बल्लियों के बीच उड़ीसा से गांजा छिपाकर ला रहे थे। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक को मय गांजें के जब्त कर लिया है। आईए जानते हैं चार राज्यों से जुड़ी गांजा तस्करी की पूरी तहकीकात

 

 

ग्वालियर शहर की महाराजपुरा और क्राइम ब्रांच पुलिस को उड़ीसा से अवैध गांजा परिवहन की सूचना मिली थी। इस पर बरेठा चौकी के पास चेकिंग लगाई गई। जैसे ही राजस्थान पासिंग ट्रक को रोका गया तो उसमें बैठे तीन लोगों ने अंदर लकड़ियों की बल्लियां भरी होने की बात कही। ट्रक से बल्लियां उतारना सिरदर्द का काम था लेकिन पुलिस को पहले से ही तस्करी की सूचना थी। इस पर ट्रक खाली कराया गया।

 

 

केबिन के पीछे वाली सीट के नीचे आधी बल्लियां निकालते ही पुलिस गांजे की महक आने लगी। अंदर देखा तो 6 बड़े—बड़े पैकटों में गांजा भरा हुआ था। तत्काल गांजे की तुलाई की गई तो 30 किलो गांजा निकला। इसकी बाजार में 3 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत बताई गई। फिलहाल आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लाने की बात कबूली है। पुलिस ने 30 किलो गांजें के अलावा ट्रक को ​बल्लियों समेत जब्त किया है। जब्तशुदा माल की कीमत 48 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम रवि खान, राहुल शर्मा और अफसर अली निवासी खैरागढ़ आगरा उत्तर प्रदेश बताए हैं। सीएसपी नागेन्द्र सिकरवार ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय से रिमांड पर लेकर गांजा तस्करी के नेटवर्क की जांच की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ की जानी है कि गांजा कहां से आ रहा था, कहां खपाया जाना था। कबसे तस्करी चल रही है और कितने लोग इस अवैध कारोबार से जुड़े हुए हैं। जल्द ही मामले का गहराई से खुलासा किया जाएगा।


By - sagartvnews
29-Mar-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.