सागर-मकान का ताला तोड़कर भागे चोर, पुलिस ने बीच रास्तें में कार समेत पकड़ा, जानिए पूरा मामला

सागर जिले में चोरियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब पिपरिया करकट में अनाज चोरी का मामला सामने आया है। हांलाकि पुलिस ने चोरों को ओमनी वेन समेत गिरफ्तार करने में सफलता पा ली है। जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह 4 बजे गुड़ा कटिंग फोर लाईन पर गश्त के दौरान सूचना मिली कि संजय नायक निवासी पिपरिया करकट के खेत में बने मकान का

 

ताला तोडकर चोर उसमें रखा अनाज लेकर ओमनी से भागे हैं। इस पर सड़क से निकलने वाले वाहनों की जांच की गई। सफेद रंग की एमपी 09 व्ही 3974 को रोका गया तो उसमें बोरियों में अनाज रखा दिखा। लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बाद में पकड़कर चार युवकों से पूछताछ की गई। ओमनी में 13 बोरी अनाज भरा दिखा। इनमें से 7 बोरियों में चना और 6 बोरियों में सरसों भरा था। चोरी के माल की कीमत 33 हजार रुपए बताई गई है। 

आरोपी अजाम खान ने पूछताछ में बताया कि अभी फसल कटाई का काम चल रहा है। ऐसे में लोग अपनी फसल खेतों में या वहीं पर बने कमरों में रखते हैं। इस पर मैंने पिता असर खां की ओमनी से अपने दोस्तों के साथ अनाज चोरी की  योजना बनाई। पिपरिया करकट पहुंचकर संजय नायक के खेत में बने मकान का ताला तोड़कर

 

उसमें रखा अनाज चुरा लाए। थाना बहेरिया टीआई भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी किया गया अनाज और घटना में उपयोग की गई ओमनी को जब्त किया है। जबकि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। चोरी मामले में त्वरित कार्रवाई पर पुलिस कप्तान अभिषेक तिवारी ने नगद इनाम देने की घोषणा की है।


By - sagar tv news
01-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.