सागर-युवक ऐसे मैदान में मिला,पुलिस पहुँची और बोली मधुमक्खी के काटने से ऐसा हुआ

 

सागर बहेरिया थाना अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज के पास लक्ष्मीनगर से लगी हुई । खुली जमीन के मैदान में एक युवक संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है। और पुलिस को नाम कुछ नाम सोफे हैं जिन पर उन्हें यह शक है । हालांकि पुलिस का कहना है कि युवक शराब के नशे में था और मधुमक्खियों के हमले से उसकी मौत हो गई।
 
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बामोरा निवासी दिनेश पटेल पिता कमल पटेल सोमवार सुबह 5 बजे से अपने घर से गायब था। लक्ष्मीनगर के पास वह अपने चार-पांच दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था। उसके बहनोई बिहारी पटेल के पास किसी का फोन पहुंचा कि दिनेश मैदान में पड़ा है तो वे पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहेरिया थाना प्रभारी बीएस ठाकुर ने बताया कि दिनेश के शरीर पर चोट के संभवतः दिनेश ने शराब का सेवन ज्यादा कर लिया था जिससे यह वहीं पड़ा रहा और मधुमक्खियों ने उस पर हमला कर दिया। दिनेश के साथियों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
 
कोई निशान नहीं मिले हैं। मौके पर चूल्हा, लकड़ी आदि पाई गई है। कुछ युवकों के साथ दिनेश यहां पार्टी कर रहा था। इस दौरान पास में लगे पेड़ से मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। उसके साथी दिनेश को छोड़कर भाग गए।

By - sagar tv news
02-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.