नेशनल हाइवे पर चेकिंग में मिले सोने के आभूषण, एसएसटी टीम की कार्रवाई

 

छिंदवाड़ा में पकड़ाया 57 लाख का सोना
156 मंगलसूत्र जब्त, बिस्किट भी मिला

नेशनल हाइवे पर चेकिंग में मिले सोने के आभूषण, एसएसटी टीम की कार्रवाई

मप्र में इस बार लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर सभी की नजर जमी हुई है। यहां भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। ऐसे में प्रशासन भी एलर्ट मोड पर है। नेशनल हाइवे छिंदवाड़ा—नागपुर नंबर 547 पर प्रशासन ने एसएसटी टीम को जांच में लगाया है। यहां पर चुनाव में रुपए,शराब और अन्य सामग्री की सघन जांच की जा रही है। बुधवार रात को बैरियर उमरानाला में एडीएम केसी बोपचे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह के निर्देशन में जांच अभियान चलाया। इसमें एक कार की तलाशी में सोने के जेवरों से भरा लॉकरनुमा बॉक्स मिला है। जब उसे खोलकर देखा तो अधिकारियों की आंखें खुली की खुली रह गईं। उसमें एक—दो नहीं बल्कि पूरे 156 नग सोने के मंगलसूत्र रखे थे। तौल करने पर इनका वजन 724 ग्राम निकला। इसके अलावा 810 ग्राम वजनी सोने का बिस्किट मिला है। कुल सोने की कीमत 57 लाख 51 हजार रुपए आंकी गई है। अवैध परिवहन को लेकर सारा सोना जब्त कर जांच में ले लिया है। गौरतलब है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में छिंदवाड़ा सीट पर रोमांचक मुकाबला है। यह मप्र की एक मात्र सीट है जो कांग्रेस के खाते में है। भाजपा इस सीट को हर हाल में जीतना चाहती है। एक तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ उनके परिवार और कांग्रेस की साख दांव पर लगी है। प्रशासन भी इस स्थिति को समझ रहा है। उसके सामने निष्पक्ष चुनाव की चुनौती है। इसलिए चुनाव प्रभावित करने वाले कारणों पर नजर रखी जा रही है। इसी के तहत यह सोना जब्त हुआ है। अब देखना है कि प्रशासन आगे क्या कार्रवाई करता है।


By - sagar tv news
04-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.