IPL का सट्टा किंग गिरफ्तार, 1 करोड़ 28 लाख जब्त. घर बैठे चल रहा सट्टे का कारोबार

 

रीवा में पुलिस आईपीएल के ऑनलाइन सट्टा कारोबार का भंडाफोड़ किया है। तीन थानों की पुलिस ने दबिश देकर सट्टा किंग को घर से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 1 करोड़ 29 लाख रुपए नकद बरामद किए गए हैं। रुपयों से भरे बैगों को उठाने में पुलिसकर्मियों का पसीना छूट गया। पुलिस टीम पूछताछ में लगी है। मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है। रीवा पुलिस के अनुसार मुखबिर से बड़े पैमाने पर ऑनलाइन IPL सट्टा खिलाने की सूचना मिली थी।

 

 

 

 

इस पर सिविल लाईन थाना क्षेत्र के पद्मधर कालोनी छम्मन आहूजा के घर तीन थानों की पुलिस टीम गठित कर दबिश दी गई थी। इसमें छम्मन को गिरफ्तार किया। वह ऑनलाइन सट्टे के बाजार को संचालित कर रहा था। जब उसके घर की तलाशी ली तो मौके से 1 करोड़ 29 लाख रुपए भी मिले। नोटों से भरे ट्रॉली बैग समेत तीन सूटकेस गाडी में रखकर पुलिस कंट्रोल रूम लाए गए। सट्टा खिलाने संबंधी उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

 

 

पता चला है कि सट्टा किंग छम्मन आहूजा पिछ्ले कई वर्षों से इस तरह के कार्यों में संलिप्त है। शहर में लोग उसे छम्मन सिंधी के नाम से भी जानते हैं। पुलिस ने अगर गहनता से पुछताछ करके जानकारी जुटाई तो सट्टा के बड़े नेटवर्क के खुलासा होने की भी संभावना है। इस कार्रवाई को लेकर कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक एक दिन पहले एक युवक थाने पहुंचा था। उसने खुद के साथ 95 लाख की लूट होने की बात कही थी।

 

 

 

जबकि वह रकम सट्टे में हारा था। पूछताछ में उससे ही सट्टा किंग के कारोबार की जानकारी लगी। इसके बाद पुलिस ने इतनी बड़ी कार्रवाई की। हालांकि पुलिस खुद के मुखबिर तंत्र से सूचना मिलने की बात कह रही है। सीएसपी रीवा नवीन तिवारी ने बताया कि आरोपी से 1 करोड़ 29 लाख रुपए और कुछ उपकरण जब्त किए गए हैं। पूरी कार्रवाई मुखबिर से मिली सूचना के बाद की गई।


By - sagartvnews
05-Apr-2024

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.